सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

नरक चतुर्दशी

कृष्ण ने नरकासुर नाम के अत्यंत क्रूर राजा को दिवाली वाली चतुर्दशी के दिन मार दिया था। असल में यह नरकासुर की ही इच्छा थी की यह चतुर्दशी उसकी बुराइयों के अंत होने की वजह से एक उत्सव की रूप में मनाई जाए

दीवाली के दिन भगवान कृष्ण ने नरक को मारा था

दीवाली को नरक चतुदर्शी के रूप में भी मनाया जाता है। दरअसल, नरक ने प्राथर्ना की थी कि उसकी मृत्यु का उत्सव मनाया जाए। बहुत से लोगों को मुत्यु के पलों में ही अपनी सीमाओं का अहसास होता है।

 कहते हैं कि भगवान विष्णु ने जब जंगली शूकर यानी वराह अवतार लिया, तब नरक उनके पुत्र के रूप में पैदा हुआ। इसलिए उसमें कुछ खास तरह की प्रवृत्तियां थीं।अगर उन्हें पहले ही इनका अहसास हो जाए तो जीवन बेहतर हो सकता है। लेकिन ज्यादातर लोग अपने आखिरी पलों का इंतजार करते हैं। नरक भी उनमें से एक था। अपनी मृत्यु के पलों में अचानक उसे अहसास हुआ कि उसने अपना जीवन कैसे बरबाद कर दिया और अब तक अपनी जिंदगी के साथ क्या कर रहा था। उसने कृष्ण से प्रार्थना की, ‘आप आज सिर्फ मुझे ही नहीं मार रहे, बल्कि मैंने अब तक जो भी बुराइंया या गलत काम किए हैं, उन्हें भी खत्म कर रहे हैं। इस मौके पर उत्सव होना चाहिए।’ इसलिए आपको नरक की बुराइयों के खत्म होने का उत्सव नहीं मनाना चाहिए, बल्कि आपको अपने भीतर की तमाम बुराइयों के खत्म होने का उत्सव मनाना चाहिए। तभी सच्ची दीवाली होगी। वर्ना तो यह ढेर सारे खर्चे, तेल जलाने और पटाखे फोड़ने का मौका बन कर रह जाएगा।
नरक एक बहुत अच्छे परिवार से था। कहा जाता है कि वह भगवान विष्णु का पुत्र था। कहते हैं कि भगवान विष्णु ने जब जंगली शूकर यानी वराह अवतार लिया, तब नरक उनके पुत्र के रूप में पैदा हुआ। इसलिए उसमें कुछ खास तरह की प्रवृत्तियां थीं। सबसे बड़ी बात कि नरक की दोस्ती मुरा से हो गई, जो बाद में उसका सेनापति बना। दोनों ने साथ मिल कर कई युद्ध लड़े और हजारों को मारा। कृष्ण ने पहले मुरा को मारा। दरसअल, दोनों अगर एक साथ रहते तो नरक से निपटना मुश्किल था। मुरा को मारने के बाद ही कृष्ण का नाम मुरारि हुआ। कहा जाता है कि मुरा के पास कुछ ऐसी जादुई शक्तियां थीं, जिनकी वजह से कोई भी व्यक्ति उसके सामने युद्ध में नहीं ठहर सकता था। एक बार मुरा खत्म हो गया तो नरक से निपटना आसान था।

मृत्यु के पास आकर नरक को गलतियों का अहसास हुआ

कृष्ण ने नरक को इसलिए मारा, क्योंकि वह जानते थे कि अगर उसे जीने दिया जाए तो वह उसी तरह रहेगा। लेकिन अगर उसे मृत्यु के समीप लाया जाए तो उसे अपनी गलतियों का अहसास हो सकता है।

नरक को तो कृष्ण ने बता दिया था कि मैं तुम्हें मारने वाला हूं, लेकिन आपको जरूरी नहीं कि कोई बताए। यह बस अपने आप हो जाएगा।मृत्यु के नजदीक पहुँच कर उसे अचानक अहसास हुआ कि उसने अपने जीवन में बहुत सारे बुरे काम और पाप जमा कर लिए हैं। इसलिए उसने कृष्ण से कहा, ‘आप मुझे नहीं मार रहे, बल्कि आप मुझसे मेरे बुरे कर्म दूर कर रहे हैं। आप मेरे साथ यह अच्छा काम कर रहे हैं। यह बात हर इंसान को पता चलनी चाहिए। ताकि वो सब लोग मेरे पापों के अंत का उत्सव मना सकें। क्योंकि यह मेरे लिए एक नई रोशनी ले कर आया है और यह हरेक के लिए एक नई रोशनी लेकर आए। ’ इस तरह से यह प्रकाश पर्व बन गया। पूरा देश इस दिन रोशनी से जगमगाता है। जिसमें आपको अपना सारी नकारात्मकता और बुराइयां जला देनी होती हैं। बेहतर होगा कि इसे अभी किया जाए। नरक को तो कृष्ण ने बता दिया था कि मैं तुम्हें मारने वाला हूं, लेकिन आपको जरूरी नहीं कि कोई बताए। यह बस अपने आप हो जाएगा।
ऐसा ही मामला अमेरिका के टेनेसी में हुआ। एक महिला एक बंदूक की दुकान पर गई। टेनेसी में यह बेहद आम बात है कि लोग वहां बीच बीच में बंदूक खरीदते रहते हैं। वह महिला दुकानदार के पास जाकर बोली, ‘मुझे अपने पति के लिए एक रिवाल्वर और कुछ गोलियां चाहिए।’ दुकानदार ने उससे पूछा, ‘आपके पति कौन सी ब्रांड पसंद करेंगे।’ महिला ने जवाब दिया, ‘मैंने उन्हें नहीं बताया है कि मैं उन्हें शूट करने जा रही हूं।’

भगवान कृष्ण और नरक के बीच का फर्क

जब जिदंगी का अंत पास होगा, तो जरुरी नहीं कि आपको बताया जाएगा। इसलिए दीवाली एक याद दिलाती है कि आप किसी और के द्वारा मारे जाने की बजाय, अगर आप चाहें तो एक सजग मृत्यु पा सकते हैं और सजग जन्म ले सकते हैं।

भगवान विष्णु ने जब जंगली शूकर यानी वराह अवतार लिया, तब नरक उनके पुत्र के रूप में पैदा हुआ। इसलिए उसमें कुछ खास तरह की प्रवृत्तियां थीं।हम यह नहीं जानते कि कोई आदमी, औरत, बैक्टीरिया, वाइरस या हमारे शरीर की अपनी ही कोई कोशिका हमारी मौत का कारण बनेगी। कोई न कोई तो हमें मारेगा। ऐसे में हरेक के लिए नरक द्वारा याद दिलाई जाने वाली चेतावनी याद रखना बेहतर होगा, ‘मैं जीवन में कुछ बेहतर कर सकता था, लेकिन मैंने गलत काम हकाम ही किए और ऐसा बन गया।’
हममें से हरेक एक जैसी ही मिट्टी और चीजों से बना है, लेकिन हरेक एक दूसरे से कितना अलग है। सवाल है कि आप अपने जीवन में रोज क्या संचित कर रहे हैं। आप अपने भीतर जहर रच और भर रहे हैं या अपने जीवन में रोज उस दिव्यता की महक उतार रहे हैं। यह विकल्प आपके सामने है। नरक के एक अच्छा जन्म पाने और फिर बुराई में डूबने की यह कथा महत्वपूर्ण है। मृत्यु के वक्त नरक ने महसूस किया कि उनके और कृष्ण के बीच में सिर्फ यही फर्क है कि उन्होंने अपने जीवन के साथ क्या किया? कृष्ण ने अपने जीवन को भगवान सरीखा बना लिया, जबकि नरक ने अपने आप को एक राक्षस में बदल डाला। हममें से हरेक के पास यह विकल्प होता है। अगर हमारे पास यह विकल्प नहीं होता तो भला उन लोगों का क्या महत्व रहता, जिन्होंने अपने आप को एक चमकता हुआ सितारा बना दिया। ऐसा नहीं था कि वे लोग खुशकिस्मत थे या वो लोग पैदा ही उस तरीके से हुए थे। इंसान को एक खास तरह का बनने के लिए अपने आप को ढेर सारा गूंथने और तोड़ने-मरोड़ने की जरूरत होती है।

दो मार्गों में से एक चुनें

आप या तो जिंदगी के चाबुक का इंतजार कीजिए या फिर आप खुद अपने आप को ही चाबुक से हांक कर अपने जीवन को दिशा दीजिए, पसंद आपकी है। नरक ने कृष्ण को चुना कि वह आकर उन्हें हांकें। जबकि कृष्ण ने खुद को हांक कर अपने व्यक्तित्व व जीवन का निर्माण किया। दोनों में यही सबसे बड़ा फर्क है। इसीलिए एक की पूजा होती है और दूसरे को राक्षस माना जाता है। या तो आप खुद को ठोक पीट कर अपना आकार निखार लें अथवा जिंदगी आपको ठोक पीट कर निखार देगी – या फिर आपको बेढंगा कर देगी। दीवाली इसी की याद दिलाती है। आइए हम सब खुद को आलोकित करें।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिशाच भाष्य

पिशाच भाष्य  पिशाच के द्वारा लिखे गए भाष्य को पिशाच भाष्य कहते है , अब यह पिशाच है कौन ? तो यह पिशाच है हनुमानजी तो हनुमानजी कैसे हो गये पिशाच ? जबकि भुत पिशाच निकट नहीं आवे ...तो भीमसेन को जो वरदान दिया था हनुमानजी ने महाभारत के अनुसार और भगवान् राम ही कृष्ण बनकर आए थे तो अर्जुन के ध्वज पर हनुमानजी का चित्र था वहाँ से किलकारी भी मारते थे हनुमानजी कपि ध्वज कहा गया है या नहीं और भगवान् वहां सारथि का काम कर रहे थे तब गीता भगवान् ने सुना दी तो हनुमानजी ने कहा महाराज आपकी कृपा से मैंने भी गीता सुन ली भगवान् ने कहा कहाँ पर बैठकर सुनी तो कहा ऊपर ध्वज पर बैठकर तो वक्ता नीचे श्रोता ऊपर कहा - जा पिशाच हो जा हनुमानजी ने कहा लोग तो मेरा नाम लेकर भुत पिशाच को भगाते है आपने मुझे ही पिशाच होने का शाप दे दिया भगवान् ने कहा - तूने भूल की ऊपर बैठकर गीता सुनी अब इस पर जब तू भाष्य लिखेगा तो पिशाच योनी से मुक्त हो जाएगा तो हमलोगों की परंपरा में जो आठ टिकाए है संस्कृत में उनमे एक पिशाच भाष्य भी है !

शिव नाम महिमा

भगवान् श्रीकृष्ण कहते है ‘महादेव महादेव’ कहनेवाले के पीछे पीछे मै नामश्रवण के लोभ से अत्यन्त डरता हुआ जाता हूं। जो शिव शब्द का उच्चारण करके प्राणों का त्याग करता है, वह कोटि जन्मों के पापों से छूटकर मुक्ति को प्राप्त करता है । शिव शब्द कल्याणवाची है और ‘कल्याण’ शब्द मुक्तिवाचक है, वह मुक्ति भगवन् शंकर से ही प्राप्त होती है, इसलिए वे शिव कहलाते है । धन तथा बान्धवो के नाश हो जानेके कारण शोकसागर मे मग्न हुआ मनुष्य ‘शिव’ शब्द का उच्चारण करके सब प्रकार के कल्याणको प्राप्त करता है । शि का अर्थ है पापोंका नाश करनेवाला और व कहते है मुक्ति देनेवाला। भगवान् शंकर मे ये दोनों गुण है इसीलिये वे शिव कहलाते है । शिव यह मङ्गलमय नाम जिसकी वाणी मे रहता है, उसके करोड़ जन्मों के पाप नष्ट हो जाते है । शि का अर्थ है मङ्गल और व कहते है दाता को, इसलिये जो मङ्गलदाता है वही शिव है । भगवान् शिव विश्वभर के मनुष्योंका सदा ‘शं’ कल्याण करते है और ‘कल्याण’ मोक्ष को कहते है । इसीसे वे शंकर कहलाते है । ब्रह्मादि देवता तथा वेद का उपदेश करनेवाले जो कोई भी संसार मे महान कहलाते हैं उन सब के देव अर्थात् उपास्य होने...

श्रीशिव महिम्न: स्तोत्रम्

              __श्रीशिव महिम्न: स्तोत्रम्__ शिव महिम्न: स्तोत्रम शिव भक्तों का एक प्रिय मंत्र है| ४३ क्षन्दो के इस स्तोत्र में शिव के दिव्य स्वरूप एवं उनकी सादगी का वर्णन है| स्तोत्र का सृजन एक अनोखे असाधारण परिपेक्ष में किया गया था तथा शिव को प्रसन्न कर के उनसे क्षमा प्राप्ति की गई थी | कथा कुछ इस प्रकार के है … एक समय में चित्ररथ नाम का राजा था| वो परं शिव भक्त था| उसने एक अद्भुत सुंदर बागा का निर्माण करवाया| जिसमे विभिन्न प्रकार के पुष्प लगे थे| प्रत्येक दिन राजा उन पुष्पों से शिव जी की पूजा करते थे | फिर एक दिन … पुष्पदंत नामक के गन्धर्व उस राजा के उद्यान की तरफ से जा रहा था| उद्यान की सुंदरता ने उसे आकृष्ट कर लिया| मोहित पुष्पदंत ने बाग के पुष्पों को चुरा लिया| अगले दिन चित्ररथ को पूजा हेतु पुष्प प्राप्त नहीं हुए | पर ये तो आरम्भ मात्र था … बाग के सौंदर्य से मुग्ध पुष्पदंत प्रत्यक दिन पुष्प की चोरी करने लगा| इस रहश्य को सुलझाने के राजा के प्रत्येक प्रयास विफल रहे| पुष्पदंत अपने दिव्या शक्तियों के कारण अदृश्य बना रहा | और फिर … राजा च...