सोमवार, 7 अगस्त 2017

पिशाच भाष्य

पिशाच भाष्य 

पिशाच के द्वारा लिखे गए भाष्य को पिशाच भाष्य कहते है , अब यह पिशाच है कौन ?
तो यह पिशाच है हनुमानजी
तो हनुमानजी कैसे हो गये पिशाच ?
जबकि भुत पिशाच निकट नहीं आवे ...तो
भीमसेन को जो वरदान दिया था हनुमानजी ने
महाभारत के अनुसार
और भगवान् राम ही कृष्ण बनकर आए थे
तो अर्जुन के ध्वज पर हनुमानजी का चित्र था
वहाँ से किलकारी भी मारते थे हनुमानजी
कपि ध्वज कहा गया है या नहीं
और भगवान् वहां सारथि का काम कर रहे थे
तब गीता भगवान् ने सुना दी
तो हनुमानजी ने कहा
महाराज आपकी कृपा से मैंने भी गीता सुन ली
भगवान् ने कहा
कहाँ पर बैठकर सुनी
तो कहा ऊपर ध्वज पर बैठकर
तो वक्ता नीचे श्रोता ऊपर
कहा - जा पिशाच हो जा
हनुमानजी ने कहा
लोग तो मेरा नाम लेकर भुत पिशाच को भगाते है
आपने मुझे ही पिशाच होने का शाप दे दिया
भगवान् ने कहा - तूने भूल की
ऊपर बैठकर गीता सुनी
अब इस पर जब तू भाष्य लिखेगा
तो पिशाच योनी से मुक्त हो जाएगा
तो हमलोगों की परंपरा में जो आठ टिकाए है संस्कृत में
उनमे एक पिशाच भाष्य भी है !

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

If u have any query let me know.

कुंभ महापर्व

 शास्त्रोंमें कुंभमहापर्व जिस समय और जिन स्थानोंमें कहे गए हैं उनका विवरण निम्नलिखित लेखमें है। इन स्थानों और इन समयोंके अतिरिक्त वृंदावनमें...