सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

प्रेतबाधा से बचने के उपाय

#प्रश्न-- प्रेत बाधा को दूर करने का उपाय? 

#उत्तर-प्रेतबाधाको दूर करनेके अनेक उपाय
हैं; जैसे-
(१) शुद्ध पवित्र होकर, सामने धूप जलाकर पवित्र
आसनपर बैठ जाय और हाथमें जलका लोटा लेकर
'नारायणकवच (श्रीमद्भागवत, स्कन्ध ६, अध्याय ८ में
आये) का पूरा पाठ करके लोटेपर फूँक मारे । 

इस तरह कम-से-कम इक्कीस पाठ करे और प्रत्येक पाठके अन्तमें
लोटेपर फूँक मारता रहे । फिर उस जलको प्रेतबाधावाले
व्यक्तिको पिला दे और कुछ जल उसके शरीरपर छिड़क दे।
(२) गीताप्रेससे प्रकाशित 'रामरक्षास्तोत्र' को उसमें दी
हुई विधिसे सिद्ध कर ले। फिर रामरक्षास्तोत्रका पाठ करते
प्रेतबाधावाले व्यक्तिको मोरपंखोंसे झाड़ा दे।

(३) शुद्ध-पवित्र होकर 'हनुमानचालीसा' के सात,
इक्कीस या एक सौ आठ बार पाठ करके जलको अभिमन्त्रित
करे। फिर उस जलको प्रेतबाधावाले व्यक्तिको पिला दे।

(४) गीताके 'स्थाने हृषीकेश तव प्रकीर्तया
(११ । ३६)-इस श्लोकके एक सौ आठ पाठोंसे
अभिमन्त्रित जलको भूतबाधावाले व्यक्तिको पिला दे।

(५) प्रेतबाधावाले व्यक्तिको भागवतका सप्ताह-
पारायण सुनाना चाहिये।

(६) प्रेतसे उसका नाम आदि पूछकर किसी शुद्ध-
पवित्र ब्राह्मणके द्वारा साङ्गोपाङ्ग विधि- विधानसे गया-श्राद्ध
कराना चाहिये।

(७) प्रेतबाधावाले व्यक्तिके पास गीता,
भागवत रख दे और उसको 'विष्णुसहस्रनाम का पाठ
हुए
रामायण,
सुनाता रहे।

(८) जिस स्थानपर श्रद्धापूर्वक साङ्गोपाङ्ग विधिसे
गायत्रीमन्त्रका पुरश्चरण, वेदोंका सस्वर पाठ, पुराणोंकी कथा
हुई हो, वहाँ प्रेतबाधावाले व्यक्तिको ले जाना चाहिये वहाँ
जाते ही प्रेत शरीरसे बाहर निकल जाता है, क्योंकि भूत-प्रेत
पवित्र स्थानोंमें नहीं जा सकते। प्रेतबाधावाले व्यक्तिको कुछ
दिन वहीं रहकर भगवन्नामका जप, हनुमानचालीसाका पाठ,
सुन्दरकाण्डका पाठ आदि करते रहना चाहिये, जिससे वह प्रेत
पुनः प्रविष्ट न हो। अगर ऐसा नहीं करेंगे तो वह प्रेत बाहर
ही घूमता रहेगा और उस व्यक्तिके बाहर आते ही उसको फिर
पकड़ लेगा।

(९) सोलह कोष्ठकका 'चौंतीसा यन्त्र' सिद्ध कर
ले* । फिर मंगलवार या शनिवारके दिन अग्निमें खोपरा, घी,
जौ, तिल और सुगन्धित द्रव्योंकी १०८ आहुतियाँ दे । प्रत्येक
आहुति 'स्थाने हृषीकेश (११ । ३६)- इस श्लोकसे
डाले और प्रत्येक आहुतिके बाद चौतीसा यन्तको अग्निपर
घुमाये। इसके बाद उस यन्त्रको ताबीजमें डालकर प्रेतबाधा-
वाले व्यक्तिके गलेमें लाल या काले धागेसे पहना दे।
श्रद्धा-विश्वासपूर्वक कोई एक उपाय करनेसे प्रित-
बाधा दूर हो सकती है। इस तरहके अनुष्ठानोंमें प्रारब्धके
बलाबलका भी प्रभाव पड़ता है। अगर प्रारब्धकी अपेक्षा
अनुष्ठान बलवान् हो तो पूरा लाभ होता है अर्थात् कार्य सिद्ध
हो जाता है, परन्तु अनुष्ठानकी अपेक्षा प्रारब्ध बलवान् हो तो
थोड़ा ही लाभ होता है, पूरा लाभ नहीं होता ।
.....
 #विशेष -- चौतीसा यन्त्र और उसको लिखनेकी तथा सिद्ध करनेकी विधि इस प्रकार है -
१६
५ ४
११ १४
१२
१३
इस यन्त्रको सफेद कागज या भोजपत्रपर अनारकी कलमसे अष्टागन्ध (सफेद चन्दन, लालल चन्दन, केसर, कुंकुम, कपूर, कस्तूरी, अगर एवं
तगर) के द्वारा लिखना चाहिये। इस यन्त्रमें एकसे लेकर सोलहतक अङ्ग आये हैं; न तो कोई अङ्क छूटा है और न ही कोई अङ्क दो बार आया
। यन्ल लिखते समय भी क्रमसे ही अड्कू लिखने चाहिये; जैसे- पहले १ लिखे, फिर २ लिखे, फिर ३ आदि ।
इस चौतीसा यन्लको सूर्यग्रहण, चन्द्रप्रहण या दीपावलीकी रात्रिको एक सौ आठ वार लिखनेसे यह सिद्ध हो जाता है। शीघ्र सिद्ध करना
हो तो शनिवारके दिन घोबी-घाटपर बैठकर उपर्युक्त प्रकारसे एक-एक यन्त्र लिखकर धोबीकी पानीसे भरी नॉंदमें डालता जाय । इस तरह एक
सौ आठ यन्त्र नॉँदमें डालनेके बाद उन सभी यन्त्रोंको नाँदमेसे निकालकर बहते हुए जलमें बहा दे। ऐसा करनेसे यन्त् सिद्ध हो जाता है यन्त्र
सिद्ध करनेके बाद भी प्रलयेक ग्रहणके समय और दीपावली-होलीकी रात्रिमें यह यन्त्र एक सौ आठ या चौंतीस वार लिखकर नदीमें बहा देना
चाहिये। [इस यन्त्रको 'चौतीसा यन्त्र' इसलिये कहा गया है कि इसको ६४ प्रकारसे गिननेपर कुल संख्या ३४ आती है यहाँ चौँतीसा यन्त्रका
है।
एक प्रकार दिया गया है। इस यन्त्रको ३८४ प्रकारसे बनाया जा सकता है।)

            - डॉ0 विजय शंकर

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिशाच भाष्य

पिशाच भाष्य  पिशाच के द्वारा लिखे गए भाष्य को पिशाच भाष्य कहते है , अब यह पिशाच है कौन ? तो यह पिशाच है हनुमानजी तो हनुमानजी कैसे हो गये पिशाच ? जबकि भुत पिशाच निकट नहीं आवे ...तो भीमसेन को जो वरदान दिया था हनुमानजी ने महाभारत के अनुसार और भगवान् राम ही कृष्ण बनकर आए थे तो अर्जुन के ध्वज पर हनुमानजी का चित्र था वहाँ से किलकारी भी मारते थे हनुमानजी कपि ध्वज कहा गया है या नहीं और भगवान् वहां सारथि का काम कर रहे थे तब गीता भगवान् ने सुना दी तो हनुमानजी ने कहा महाराज आपकी कृपा से मैंने भी गीता सुन ली भगवान् ने कहा कहाँ पर बैठकर सुनी तो कहा ऊपर ध्वज पर बैठकर तो वक्ता नीचे श्रोता ऊपर कहा - जा पिशाच हो जा हनुमानजी ने कहा लोग तो मेरा नाम लेकर भुत पिशाच को भगाते है आपने मुझे ही पिशाच होने का शाप दे दिया भगवान् ने कहा - तूने भूल की ऊपर बैठकर गीता सुनी अब इस पर जब तू भाष्य लिखेगा तो पिशाच योनी से मुक्त हो जाएगा तो हमलोगों की परंपरा में जो आठ टिकाए है संस्कृत में उनमे एक पिशाच भाष्य भी है !

शिव नाम महिमा

भगवान् श्रीकृष्ण कहते है ‘महादेव महादेव’ कहनेवाले के पीछे पीछे मै नामश्रवण के लोभ से अत्यन्त डरता हुआ जाता हूं। जो शिव शब्द का उच्चारण करके प्राणों का त्याग करता है, वह कोटि जन्मों के पापों से छूटकर मुक्ति को प्राप्त करता है । शिव शब्द कल्याणवाची है और ‘कल्याण’ शब्द मुक्तिवाचक है, वह मुक्ति भगवन् शंकर से ही प्राप्त होती है, इसलिए वे शिव कहलाते है । धन तथा बान्धवो के नाश हो जानेके कारण शोकसागर मे मग्न हुआ मनुष्य ‘शिव’ शब्द का उच्चारण करके सब प्रकार के कल्याणको प्राप्त करता है । शि का अर्थ है पापोंका नाश करनेवाला और व कहते है मुक्ति देनेवाला। भगवान् शंकर मे ये दोनों गुण है इसीलिये वे शिव कहलाते है । शिव यह मङ्गलमय नाम जिसकी वाणी मे रहता है, उसके करोड़ जन्मों के पाप नष्ट हो जाते है । शि का अर्थ है मङ्गल और व कहते है दाता को, इसलिये जो मङ्गलदाता है वही शिव है । भगवान् शिव विश्वभर के मनुष्योंका सदा ‘शं’ कल्याण करते है और ‘कल्याण’ मोक्ष को कहते है । इसीसे वे शंकर कहलाते है । ब्रह्मादि देवता तथा वेद का उपदेश करनेवाले जो कोई भी संसार मे महान कहलाते हैं उन सब के देव अर्थात् उपास्य होने...

श्रीशिव महिम्न: स्तोत्रम्

              __श्रीशिव महिम्न: स्तोत्रम्__ शिव महिम्न: स्तोत्रम शिव भक्तों का एक प्रिय मंत्र है| ४३ क्षन्दो के इस स्तोत्र में शिव के दिव्य स्वरूप एवं उनकी सादगी का वर्णन है| स्तोत्र का सृजन एक अनोखे असाधारण परिपेक्ष में किया गया था तथा शिव को प्रसन्न कर के उनसे क्षमा प्राप्ति की गई थी | कथा कुछ इस प्रकार के है … एक समय में चित्ररथ नाम का राजा था| वो परं शिव भक्त था| उसने एक अद्भुत सुंदर बागा का निर्माण करवाया| जिसमे विभिन्न प्रकार के पुष्प लगे थे| प्रत्येक दिन राजा उन पुष्पों से शिव जी की पूजा करते थे | फिर एक दिन … पुष्पदंत नामक के गन्धर्व उस राजा के उद्यान की तरफ से जा रहा था| उद्यान की सुंदरता ने उसे आकृष्ट कर लिया| मोहित पुष्पदंत ने बाग के पुष्पों को चुरा लिया| अगले दिन चित्ररथ को पूजा हेतु पुष्प प्राप्त नहीं हुए | पर ये तो आरम्भ मात्र था … बाग के सौंदर्य से मुग्ध पुष्पदंत प्रत्यक दिन पुष्प की चोरी करने लगा| इस रहश्य को सुलझाने के राजा के प्रत्येक प्रयास विफल रहे| पुष्पदंत अपने दिव्या शक्तियों के कारण अदृश्य बना रहा | और फिर … राजा च...