सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

एकादशी निर्णय

🔯#एकादशी_व्रत_निर्णय:🔯🚩
श्रीराम! 
       एकादशी व्रत वैसे तो मानव मात्र के लिए है, किन्तु वैष्णवों का यह सबसे महत्वपूर्ण है, सबसे प्रधान है , अनिवार्य है। कई बार अनेक श्रद्धालुओं नें जिज्ञासा व्यक्त की है, अतः  एकादशी व्रत के विषय में जगद्गुरु श्री रामानन्दाचार्यजी द्वारा प्रणीत  "#श्रीवैष्णवमताब्जभाष्कर" के माध्यम से निर्णय प्रस्तुत है:---
 *श्री हरि को प्रिय एकादशी आदि व्रतों को बेध रहित तिथियों में ही करना चाहिए।
 *
*यदि वह एकादशी अरुणोदय काल में दशमी से युक्त हो तो उसे छोंड़कर बाद वाली द्वादशी में व्रतोपवस करना चाहिए--
#विद्धादशम्या_यदि_सारुणोदये_स_द्वादशीं_तूपवसेत्_विहाय_ताम्।।
*एकादशी दो प्रकार की होती है--
*१ शुद्धा एकादशी--जो एकादशी सूर्योदयकाल से पूर्व न्यूनतम ४ घटी हो वह शुद्धा कहलाती है।
*२ दशमी विद्धा (युक्ता) एकादशी। सुद्धा से अन्य एकादशी विद्धा कहलाती है।
*बेध भी दो प्रकार का होता है--
• १ अरुणोदय काल में दशमी का प्रवेश होने से एक बेध।
• २ सूर्योदय काल में दशमी का प्रवेश होने पर दूसरा बेध।
#वेधोपि_बोध्यो_द्विविधोरुणोदये_सूर्योदये_वा_दशमी_प्रवेषतः।
#उषाकाल ---५५ घटी परिमाण के बाद आने वाले काल को उषाकाल कहा जाता है।
#अरुणोदयकाल--५६ घटी के बाद वाले काल को अरुणोदय काल कहते हैं।
#प्रातःकाल--५७ घटी परिमाण वाले काल को प्रातःकाल कहते हैं।
#सूर्योदयकाल--५७ घटी से आगे अर्थात् ५८ घटी के बाद वाला काल सूर्योदयकाल कहा जाता है।
इस प्रकार सूर्योदय से पूर्व का चार घटी वाला काल ही अरुणोदयकाल है।

बेध के चार विभाग होते हैं--
१-अरुणोदय बेध--अरुणोदय काल में साढे तीन घटी जो काल होता है , उसमें दशमी के संयोग को बेध या अरुणोदय बेध कहा जाता है।
२--अतिबेध--सूर्यनारायण के दर्शन के पूर्व दो घटी में जो बेध (दशमी का प्रवेश) होता है , विद्वान् उसे अतिबेध कहते हैं।
३--महाबेध--सूर्यप्रभा दर्शन से अर्ध सूर्योदय तक का जो काल होता है, उसमें बेध ( दशमी प्रवेश) होने पर महाबेध कहलाता है।
४--तुरीयबेध--सूर्यनारायण के उदय होने पर जो दशमी का बेध होता है, वह तुरीयबेध कहा जाता है।
 इन चार प्रकार के बेधो में उत्तरोत्तर वाले बेध अधिक दोष वाले होते हैं।
२८ घटी की रात्रि होने पर अरुणोदय काल में साढ़े तीन (३_१/२) घटी का बेध माना जाता है।  २८ घटी से अधिक की रात्रि होने पर अरुणोदयकाल में ४ घटी का बेध माना जाता है। ( हेमाद्रि वचन)

शुद्धा एकादशी भी तीन प्रकार की होती है--
१--द्वादशी की अधिकता वाली एकादशी।
२-- द्वादशी समान  होने वाली एकादशी द्वितीय है।
३--जब एकादशी की अधिकता, तथा द्वादशी की न्यूनता हो, ऐसी एकादशी तृतीय है।
*इन तीनों में से प्रथम ( द्वादशी की अधिकता तथा एकादशी न्यून होने वाली) एकादशी ही श्रेष्ठ है।
*प्रथम एकादशी तथा अन्य का विकल्प न होने पर द्वितीय और तृतीय एकादशी भी भक्तों द्वारा ग्राह्य है।
*यदि द्वादशी  दो दिन हो तो शुद्धा एकादशी भी त्याज्य है।
*यदि द्वादशी दो हो तो शुद्ध द्वादशी में ही उपवास करके द्वादशी में पारण करना चाहिए।
* यदि कभी एकादशी और द्वादशी  इन दोनों तिथियों की अधिकता हो तो पर एकादशी में उपवास करना चाहिए।

#पारण_के_लिए_त्याज्य_द्वादशी ---
     यदि अनुराधा के प्रथम चरण से युक्त आषाढ़, श्रवण नक्षत्र के द्वितीय चरण से युक्त भाद्रपद तथा  रेवती नक्षत्र के तृतीय चरण से युक्त  कार्तिकमास के शुक्लपक्ष की द्वादशी हो तो उसमें पारण नहीं करना चाहिए। ऐसी द्वादशी व्रत के पुण्य का हरण करने वाली होती है।
#विशेष_विवरण:-- रात्रि के तीन प्रहर के बाद चौथे प्रहर में उठकर स्नान आदि नित्यक्रिया  की जाती है। इसके पूर्व स्नान का निषेध है--
#महानिशा_तु_विज्ञेया_रात्रौ_मध्ययामयो:।
#तस्यां_स्नानं_न_कुर्वीत् ( वीर मित्रोदय --विश्वामित्र वचन)।।
*व्रत की अवधि एक अहोरात्र ( २४ घण्टे) होती है।
• जो लोग ४५ घटी के बाद वेध मानते हैं , उन्हें २४ घण्टे का व्रत करने के लिए  उनको अभीष्ट  शुद्ध  एकादशी में मध्यरात्रि में ही व्रत का संकल्प लेना होगा। सङ्कल्प के अनन्तर व्रत आरम्भ हो जायेगा ।  मध्यरात्रि में स्नान शास्त्र विरुद्ध है ।इस लिए ४५ घटी के बाद अर्थात् सूर्योदय से १५ घटी पहले वेध मानने वाला पक्ष शास्त्रसम्मत नहीं है।
•      अरुणोदय वेध मानने वालों के अनुसार
रुणोदयकाल में शुद्धा एकादशी होती है। उस काल में स्नान करके उसका संकल्प आदि करते है। इस मत में व्रत का निर्वाह सम्यक् रूप से हो जाता है।
      इस प्रकार ४५ घटी के बाद का वेध मानना उचित नहीं है ।
           *जय श्री सीताराम*

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिशाच भाष्य

पिशाच भाष्य  पिशाच के द्वारा लिखे गए भाष्य को पिशाच भाष्य कहते है , अब यह पिशाच है कौन ? तो यह पिशाच है हनुमानजी तो हनुमानजी कैसे हो गये पिशाच ? जबकि भुत पिशाच निकट नहीं आवे ...तो भीमसेन को जो वरदान दिया था हनुमानजी ने महाभारत के अनुसार और भगवान् राम ही कृष्ण बनकर आए थे तो अर्जुन के ध्वज पर हनुमानजी का चित्र था वहाँ से किलकारी भी मारते थे हनुमानजी कपि ध्वज कहा गया है या नहीं और भगवान् वहां सारथि का काम कर रहे थे तब गीता भगवान् ने सुना दी तो हनुमानजी ने कहा महाराज आपकी कृपा से मैंने भी गीता सुन ली भगवान् ने कहा कहाँ पर बैठकर सुनी तो कहा ऊपर ध्वज पर बैठकर तो वक्ता नीचे श्रोता ऊपर कहा - जा पिशाच हो जा हनुमानजी ने कहा लोग तो मेरा नाम लेकर भुत पिशाच को भगाते है आपने मुझे ही पिशाच होने का शाप दे दिया भगवान् ने कहा - तूने भूल की ऊपर बैठकर गीता सुनी अब इस पर जब तू भाष्य लिखेगा तो पिशाच योनी से मुक्त हो जाएगा तो हमलोगों की परंपरा में जो आठ टिकाए है संस्कृत में उनमे एक पिशाच भाष्य भी है !

मनुष्य को किस किस अवस्थाओं में भगवान विष्णु को किस किस नाम से स्मरण करना चाहिए।?

 मनुष्य को किस किस अवस्थाओं में भगवान विष्णु को किस किस नाम से स्मरण करना चाहिए। 〰️〰️🌼〰️〰️🌼〰️〰️🌼〰️〰️🌼〰️〰️ भगवान विष्णु के 16 नामों का एक छोटा श्लोक प्रस्तुत है। औषधे चिंतयते विष्णुं, भोजन च जनार्दनम। शयने पद्मनाभं च विवाहे च प्रजापतिं ॥ युद्धे चक्रधरं देवं प्रवासे च त्रिविक्रमं। नारायणं तनु त्यागे श्रीधरं प्रिय संगमे ॥ दुःस्वप्ने स्मर गोविन्दं संकटे मधुसूदनम् । कानने नारसिंहं च पावके जलशायिनाम ॥ जल मध्ये वराहं च पर्वते रघुनन्दनम् । गमने वामनं चैव सर्व कार्येषु माधवम् ॥ षोडश एतानि नामानि प्रातरुत्थाय य: पठेत ।  सर्व पाप विनिर्मुक्ते, विष्णुलोके महियते ॥ (1) औषधि लेते समय विष्णु (2) भोजन के समय - जनार्दन (3) शयन करते समय - पद्मनाभ   (4) विवाह के समय - प्रजापति (5) युद्ध के समय चक्रधर (6) यात्रा के समय त्रिविक्रम (7) शरीर त्यागते समय - नारायण (8) पत्नी के साथ - श्रीधर (9) नींद में बुरे स्वप्न आते समय - गोविंद  (10) संकट के समय - मधुसूदन  (11) जंगल में संकट के समय - नृसिंह (12) अग्नि के संकट के समय जलाशयी  (13) जल में संकट के समय - वाराह (14) पहाड़ पर ...

कार्तिक माहात्म्य (स्कनदपुराण के अनुसार)

 *कार्तिक माहात्म्य (स्कनदपुराण के अनुसार) अध्याय – ०३:--* *(कार्तिक व्रत एवं नियम)* *(१) ब्रह्मा जी कहते हैं - व्रत करने वाले पुरुष को उचित है कि वह सदा एक पहर रात बाकी रहते ही सोकर उठ जाय।*  *(२) फिर नाना प्रकार के स्तोत्रों द्वारा भगवान् विष्णु की स्तुति करके दिन के कार्य का विचार करे।*  *(३) गाँव से नैर्ऋत्य कोण में जाकर विधिपूर्वक मल-मूत्र का त्याग करे। यज्ञोपवीत को दाहिने कान पर रखकर उत्तराभिमुख होकर बैठे।*  *(४) पृथ्वी पर तिनका बिछा दे और अपने मस्तक को वस्त्र से भलीभाँति ढक ले,*  *(५) मुख पर भी वस्त्र लपेट ले, अकेला रहे तथा साथ जल से भरा हुआ पात्र रखे।*  *(६) इस प्रकार दिन में मल-मूत्र का त्याग करे।*  *(७) यदि रात में करना हो तो दक्षिण दिशा की ओर मुँह करके बैठे।*  *(८) मलत्याग के पश्चात् गुदा में पाँच (५) या सात (७) बार मिट्टी लगाकर धोवे, बायें हाथ में दस (१०) बार मिट्टी लगावे, फिर दोनों हाथों में सात (७) बार और दोनों पैरों में तीन (३) बार मिट्टी लगानी चाहिये। - यह गृहस्थ के लिये शौच का नियम बताया गया है।*  *(९) ब्रह्मचारी के लिये, इसस...