किस माह में कौन सा खाद्यपदार्थ त्याज्य है ।
" लवणं वर्जयेन्माघे फाल्गुने च गुडं पुनः।
तैलं राजिं तथा चैत्रे वर्ज्यं च मधु माधवे ।।
पानकं ज्येष्ठ मासे तु आषाढे चाथ जीरकम् ।
श्रावणे वर्जयेत् क्षीरं दधि भाद्रपदे तथा ।।
घृतमाश्वयुजे तद्वदूर्जे वर्ज्यं च माक्षिकम् ।
धान्यकं मार्गशीर्षे तु पौषे वर्ज्या च शर्करा ।। "
माघ में नमक वर्जित है और फाल्गुन में गुड नहीं खाना चाहिए -- चैत्र में तेल और पीली सरसों या राई -- बैशाख में मधु वर्जित है -- ज्येष्ठ मास में पानक ( एक प्रकार का पेय पदार्थ या पान ( ताम्बुल ) -- आषाढ में जीरा -- श्रावण में दूध और भाद्रपद में दही निषिद्ध है -- इसी प्रकार आश्विन में घी और कार्तिक में मधु का निषेध है -- मार्गशीर्ष में धनियाँ और पौष में शक्कर वर्जित है ।
इन महीनों में इन वस्तुओं को खाने से शरीर पर नकारात्मक प्रभाव पडता है ।
🚩 हर हर महादेव 🚩
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If u have any query let me know.