शुक्रवार, 28 जून 2024

मां लक्ष्मी के 18 पुत्र के नाम

 ऋग्वेदोक्त श्रीसूक्त में लक्ष्मी जी के 4 पुत्रों का नाम इस श्लोक में आया है।


आनंद: कर्दमः श्रीदश्चिकलीत इति विश्रुता।

ऋषयः श्रियः पुत्राश्व मयि श्रीर्देवी देवता।।


लेकिन आकस्मिक धन पाने के लिये आपको

लक्ष्मी जी के 18 वर्ग पुत्रों के नाम लेने होंगे। लक्ष्मी जी के 18 पुत्रों के नाम, शुक्रवार से जपना शुरू करें।


मां लक्ष्मी के 18 पुत्र के नाम-


1. ॐ देवसखाय नम: 

2. ॐ चिक्लीताय नमः

3. ॐ आनन्दाय नमः 

4. ॐ कर्दमाय नमः

5. ॐ श्रीप्रदाय नमः 

6. ॐ जातवेदाय नमः

7. ॐ अनुरागाय नमः 

8. ॐ सम्वादाय नमः

9. ॐ विजयाय नमः 

10. ॐ वल्लभाय नमः

11. ॐ मदाय नमः 

12. ॐ हर्षाय नमः

13. ॐ बलाय नमः 

14. ॐ तेजसे नमः

15. ॐ दमकाय नम: 

16. ॐ सलिलाय नमः

17. ॐ गुग्गुलाय नमः 

18. ॐ कुरूण्टकाय नमः

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

If u have any query let me know.

कुंभ महापर्व

 शास्त्रोंमें कुंभमहापर्व जिस समय और जिन स्थानोंमें कहे गए हैं उनका विवरण निम्नलिखित लेखमें है। इन स्थानों और इन समयोंके अतिरिक्त वृंदावनमें...