रविवार, 6 मार्च 2022

पांच जगह बोला गया असत्य पाप नहीं होता है॥

🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩


*न नर्मयुक्तं वचनं हिनस्ति,*

*न स्त्रीषु राजन्न विवाहकाले।*

*प्राणात्यये सर्वधनापहारे,*

*पंचानृतान्याहुरपातकानि।।*

*(महाभारत, आदि प. - ८२/१६)*

🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩

*अर्थात 👉 हे राजन्! परिहासयुक्त वचन असत्य होने पर भी हानिकारक नहीं होता, स्त्री के प्रति, विवाह के समय, प्राण-संकट के समय तथा सर्वस्व का अपहरण होते समय विवश होकर असत्य भाषण करना पड़े तो वह दोषकारक नही होता, ये पाँच प्रकार के असत्य पापशून्य कहे गए हैं।*

🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

If u have any query let me know.

कुंभ महापर्व

 शास्त्रोंमें कुंभमहापर्व जिस समय और जिन स्थानोंमें कहे गए हैं उनका विवरण निम्नलिखित लेखमें है। इन स्थानों और इन समयोंके अतिरिक्त वृंदावनमें...