पाप हमें किस रूप में लौटकर मिलते हैं

पाप हमें किस रूप में लौटकर मिलते हैं और पीड़ित
करते हैं. यदि आप किसी रोग से पीड़ित है
तो ये समझें कि आपने अवश्य ही कोई पाप पूर्व जन्म
में किया है. आपके पाप कर्म द्वारा होने वाली कुछ
बीमारियों को साकेंतिक रूप में नीचे दिया जा रहा
है.
- लोगों का धन लूटने वाले गले की
बीमारी से पीड़ित होते हैं.
- पढ़े लिखे ज्ञानी जन के प्रति दुर्भावना से काम करने
वाले व्यक्ति को सिरदर्द की शिकायत रहती
है.
- हरे पेड़ काटने वाले और सब्जियों की
चोरी करने में लगे व्यक्ति अगले जन्म में
शरीर के अन्दर अल्सर (घाव)से पीड़ित
होते हैं.
- झूठे और धोखाधड़ी करने वाले लोगों को
उल्टी की बीमारी
होती है.
- गरीब लोगों का धन चुराने वाले लोगों को कफ और
खांसी से कष्ट होता है.
- यदि कोई समाज के श्रेष्ठ पुरुष (विद्वान) की हत्या
कर देता है तो उसे तपेदिक रोग होता है.
- गाय का वध करने वाले कुबड़े बनते हैं.
- निर्दोष व्यक्ति का वध करने वाले को कोढ़ होता है.
- जो अपने गुरु का अपमान करता है उसे मिर्गी का रोग
होता है.
- वेद और पुराणों का अपमान और निरादर करने वाले व्यक्ति को बार
बार पीलिया होता है.
- झूठी गवाही देने वाले व्यक्ति गूंगे हो
जाते हैं.
- पुस्तकों और ग्रंथो की चोरी करने वाले
व्यक्ति अंधे हो जाते हैं.
- गाय और विद्वानों को लात मरने वाले व्यक्ति अगले जन्म में लगड़े
बनते हैं.
- वेदों और उसके अनुयायियों का निरादर करने वाले व्यक्ति को
किडनी रोग होता है.
- दूसरों को कटु वचन बोलने वाले अगले जन्म में हृदय रोग से कष्ट
पाते हैं.
- जो सांप, घोड़े और गायों का वध करता है वह
संतानहीन होता है.
- कपड़े चुराने वालों को चर्म रोग होते हैं.
- परस्त्रीगमन करने वाला अगले जन्म में कुत्ता बनता
है.
- जो दान नहीं करता है वह
गरीबी में जन्म लेता है.
- आयु में बड़ी स्त्री से सहवास करने से
डायबिटीज़ रोग होता है.
- जो अन्य महिलाओं को कामुक नजर से देखता है
उसकी आंखें कमजोर होती हैं.
- नमक चुराने वाला व्यक्ति चींटी बनता है.
- जानवरों का शिकार करने वाले बकरे बनते हैं.
- जो ब्राह्मन होकर भी गायत्री मंत्र
नहीं पढ़ता वो अगले जन्म में बगुला बनता है.
- जो ज्ञानी और सदाचारी पुरुषों को दिए गए
अपने वचन से मुकर जाता है वह अगले जन्म में
गीदड़ बनता है.
- जो दुकानदार नकली माल बेचते हैं वे अगले जन्म में
उल्लू बनते हैं.
- जो अपनी पत्नी को पसंद
नहीं करते वो खच्चर बनते है.
- जो व्यक्ति अपने माता पिता और गुरुजनों का निरादर करता है
उसकी गर्भ में ही हत्या हो
जाती है.
- मित्र की पत्नी से सम्बन्ध बनाने
की इच्छा रखने वाला अगले जन्म में गधा बनता है.
- मदिरा का सेवन करने वाला व्यक्ति भेड़ियाँ बनता है.
- जो स्त्री अपने पति को छोड़कर दूसरे पुरुष के साथ
भाग जाती है वह घोड़ी बन
जाती है.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रीरुद्रद्वादशनामस्तोत्रम्

शिव नाम की महिमा

इन इक्कीस वस्तुओं को सीधे पृथ्वी पर रखना वर्जित होता है