सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

भगवान अय्यप्पा और सबरीमाला का संक्षिप्त परिचय

भारत के प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है
विश्‍व प्रसिद्ध सबरीमाला का मंदिर।
यहां हर दिन लाखों लोग दर्शन करने के लिए आते हैं।
हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने सबरीमाला मंदिर में
 महिलाओं के प्रवेश पर लगा प्रतिबंध हटा दिया है।
करीब 800 साल पुराने इस मंदिर में ये मान्यता
पिछले काफी समय से चल रही थी कि
 महिलाओं को मंदिर में प्रवेश ना करने दिया जाए।
 इसके कुछ कारण बताए गए थे।
आईये जानते हैं
इस मंदिर के इतिहास और स्थिति के बारे में।

कौन थे अयप्पा?
🚩💐🙏🚩💐🙏🚩💐🙏
1.भगवान अयप्पा के पिता शिव और माता मोहिनी हैं।
विष्णु का मोहिनी रूप देखकर भगवान शिव का
वीर्यपात हो गया था।
उनके वीर्य को पारद कहा गया और उनके वीर्य से ही बाद
में सस्तव नामक पुत्र का जन्म का हुआ जिन्हें दक्षिण भारत में अयप्पा कहा गया। शिव और विष्णु से उत्पन होने के कारण उनको '
हरिहरपुत्र' कहा जाता है।
इनके अलावा भगवान अयप्पा को
अयप्पन, शास्ता, मणिकांता नाम से भी जाना जाता है।
इनके दक्षिण भारत में कई मंदिर हैं
उन्हीं में से एक प्रमुख मंदिर है सबरीमाला।
इसे दक्षिण का तीर्थस्थल भी कहा जाता है।
  🚩💐🙏🚩💐🙏🚩💐🙏
धार्मिक कथा के मुताबिक समुद्र मंथन के दौरान भोलेनाथ भगवान विष्णु के मोहिनी रूप पर मोहित हो गए थे और इसी के प्रभाव से एक बच्चे का जन्म हुआ जिसे उन्होंने पंपा नदी के तट पर छोड़ दिया। इस दौरान राजा राजशेखरा ने उन्हें 12 सालों तक पाला। बाद में अपनी माता के लिए शेरनी का दूध लाने जंगल गए अयप्पा ने राक्षसी महिषि का भी वध किया।
 🚩💐🙏🚩💐🙏🚩💐🙏
2.अय्यप्पा के बारे में किंवदंति है कि
उनके माता-पिता ने उनकी गर्दन के चारों ओर एक
 घंटी बांधकर उन्हें छोड़ दिया था।
पंडालम के राजा राजशेखर ने अय्यप्पा को पुत्र के
 रूप में पाला। लेकिन भगवान अय्यप्पा को ये
सब अच्छा नहीं लगा और उन्हें वैराग्य प्राप्त हुआ तो
 वे महल छोड़कर चले गए।
कुछ पुराणों में अयप्पा स्वामी को शास्ता का
अवतार माना जाता है।
 🚩💐🙏🚩💐🙏🚩💐🙏
अयप्पा स्वामी का चमत्कारिक मंदिर :
भारतीय राज्य केरल में शबरीमाला में अयप्पा स्वामी का
प्रसिद्ध मंदिर है, जहां विश्‍वभर से लोग शिव के इस पुत्र के
मंदिर में दर्शन करने के लिए आते हैं।
 इस मंदिर के पास मकर संक्रांति की रात घने अंधेरे में
रह-रहकर यहां एक ज्योति दिखती है।
इस ज्योति के दर्शन के लिए दुनियाभर से
करोड़ों श्रद्धालु हर साल आते हैं।
सबरीमाला का नाम शबरी के नाम पर पड़ा है।
वही शबरी जिसने भगवान राम को जूठे फल खिलाए थे
और राम ने उसे नवधा-भक्ति का उपदेश दिया था।
 🚩💐🙏🚩💐🙏🚩💐🙏
बताया जाता है कि जब-जब ये रोशनी दिखती है
इसके साथ शोर भी सुनाई देता है।
भक्त मानते हैं कि ये देव ज्योति है
और भगवान इसे जलाते हैं।
मंदिर प्रबंधन के पुजारियों के मुताबिक मकर माह के
पहले दिन आकाश में दिखने वाले एक खास तारा मकर ज्योति है।
कहते हैं कि अयप्पा ने शैव और वैष्णवों के बीच एकता कायम की।
उन्होंने अपने लक्ष्य को पूरा किया था और
सबरीमाल में उन्हें दिव्य ज्ञान की प्राप्ति हुई थी।
 🚩💐🙏🚩💐🙏🚩💐🙏
यह मंदिर पश्चिमी घाटी में पहाड़ियों की
श्रृंखला सह्याद्रि के बीच में स्थित है।
घने जंगलों, ऊंची पहाड़ियों और तरह-तरह के
जानवरों को पार करके यहां पहुंचना होता है
इसीलिए यहां अधिक दिनों तक कोई ठहरता नहीं है।
यहां आने का एक खास मौसम और समय होता है।
जो लोग यहां तीर्थयात्रा के उद्देश्य से आते हैं उन्हें
इकतालीस दिनों का कठिन वृहताम का पालन करना होता है।
तीर्थयात्रा में श्रद्धालुओं को ऑक्सीजन से लेकर प्रसाद के
प्रीपेड कूपन तक उपलब्ध कराए जाते हैं।
दरअसल, मंदिर नौ सौ चौदह मीटर की ऊंचाई पर है
और केवल पैदल ही वहां पहुंचा जा सकता है।
 🚩💐🙏🚩💐🙏🚩💐🙏
सबरीमाला के महोत्सव :
एक अन्य कथा के अनुसार पंडालम के राजा राजशेखर ने
अय्यप्पा को पुत्र के रूप में गोद लिया।
लेकिन भगवान अय्यप्पा को ये सब अच्छा नहीं लगा और
वो महल छोड़कर चले गए।
आज भी यह प्रथा है कि हर साल मकर संक्रांति के
अवसर पर पंडालम राजमहल से अय्यप्पा के
आभूषणों को संदूकों में रखकर एक भव्य शोभायात्रा निकाली जाती है।
जो नब्बे किलोमीटर की यात्रा तय करके तीन दिन में
सबरीमाला पहुंचती है। कहा जाता है इसी दिन यहां
एक निराली घटना होती है।
पहाड़ी की कांतामाला चोटी पर असाधारण चमक वाली
ज्योति दिखलाई देती है।
 🚩💐🙏🚩💐🙏🚩💐🙏
पंद्रह नवंबर का मंडलम और चौदह जनवरी की
मकर विलक्कू, ये सबरीमाला के प्रमुख उत्सव हैं।
मलयालम पंचांग के पहले पांच दिनों और विशु माह यानी अप्रैल में
ही इस मंदिर के पट खोले जाते हैं।
 इस मंदिर में सभी जाति के लोग जा सकते हैं,
लेकिन दस साल से पचास साल की उम्र की महिलाओं के
प्रवेश पर मनाही है।
 सबरीमाला में स्थित इस मंदिर प्रबंधन का कार्य इस
समय त्रावणकोर देवास्वोम बोर्ड देखती है।
 🚩💐🙏🚩💐🙏🚩💐🙏

18 पावन सीढ़ियां
🚩💐🙏🚩💐🙏🚩💐🙏
चारों तरफ से पहाड़ियों से घिरा हुआ यह
मंदिर केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम से 175 किलोमीटर
दूर पहाड़ियों पर स्थित है। इस मंदिर तक पहुंचने के
लिए 18 पावन सीढ़ियों को पार करना पड़ता है,
 जिनके अलग-अलग अर्थ भी बताए गए हैं।
पहली पांच सीढ़ियों को मनुष्य की पांच इन्द्रियों से जोड़ा जाता है।
 इसके बाद वाली 8 सीढ़ियों को मानवीय भावनाओं से
जोड़ा जाता है। अगली तीन सीढ़ियों को मानवीय गुण और
आखिर दो सीढ़ियों को ज्ञान और
अज्ञान का प्रतीक माना जाता है।
 🚩💐🙏🚩💐🙏🚩💐🙏
इसके अलावा यहां आने वाले श्रद्धालु सिर पर
 पोटली रखकर पहुंचते हैं। वह पोटली नैवेद्य
(भगवान को चढ़ाई जानी वाली चीजें, जिन्हें प्रसाद के तौर पर
पुजारी घर ले जाने को देते हैं) से भरी होती है।
यहां मान्यता है कि तुलसी या रुद्राक्ष की माला पहनकर,
व्रत रखकर और सिर पर नैवेद्य रखकर जो भी व्यक्ति आता है
उसकी सारी मनोकामनाएं पूरी होती हैं

🚩💐🙏#अय्यप्पा_स्वामी_शरणम_अयप्पा🚩💐🙏
 जय श्री राधे राधे जी जय श्री कृष्णा जय राधा माधव

टिप्पणियाँ

  1. सबरीमाला का मंदिर दक्षिण भारत के सबसे दुर्गम मंदिरों में से एक है, फिर भी यह हर साल तीन से चार मिलियन तीर्थयात्रियों को आकर्षित करता है। सबरीमाला जाने के लिए पहाड़ के जंगलों के माध्यम से बहु-दिन की शुरुआत करने से पहले, तीर्थयात्री 41 दिनों के कठोर उपवास, ब्रह्मचर्य, ध्यान और प्रार्थना के साथ खुद को तैयार करते हैं।

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें

If u have any query let me know.

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिशाच भाष्य

पिशाच भाष्य  पिशाच के द्वारा लिखे गए भाष्य को पिशाच भाष्य कहते है , अब यह पिशाच है कौन ? तो यह पिशाच है हनुमानजी तो हनुमानजी कैसे हो गये पिशाच ? जबकि भुत पिशाच निकट नहीं आवे ...तो भीमसेन को जो वरदान दिया था हनुमानजी ने महाभारत के अनुसार और भगवान् राम ही कृष्ण बनकर आए थे तो अर्जुन के ध्वज पर हनुमानजी का चित्र था वहाँ से किलकारी भी मारते थे हनुमानजी कपि ध्वज कहा गया है या नहीं और भगवान् वहां सारथि का काम कर रहे थे तब गीता भगवान् ने सुना दी तो हनुमानजी ने कहा महाराज आपकी कृपा से मैंने भी गीता सुन ली भगवान् ने कहा कहाँ पर बैठकर सुनी तो कहा ऊपर ध्वज पर बैठकर तो वक्ता नीचे श्रोता ऊपर कहा - जा पिशाच हो जा हनुमानजी ने कहा लोग तो मेरा नाम लेकर भुत पिशाच को भगाते है आपने मुझे ही पिशाच होने का शाप दे दिया भगवान् ने कहा - तूने भूल की ऊपर बैठकर गीता सुनी अब इस पर जब तू भाष्य लिखेगा तो पिशाच योनी से मुक्त हो जाएगा तो हमलोगों की परंपरा में जो आठ टिकाए है संस्कृत में उनमे एक पिशाच भाष्य भी है !

शिव नाम महिमा

भगवान् श्रीकृष्ण कहते है ‘महादेव महादेव’ कहनेवाले के पीछे पीछे मै नामश्रवण के लोभ से अत्यन्त डरता हुआ जाता हूं। जो शिव शब्द का उच्चारण करके प्राणों का त्याग करता है, वह कोटि जन्मों के पापों से छूटकर मुक्ति को प्राप्त करता है । शिव शब्द कल्याणवाची है और ‘कल्याण’ शब्द मुक्तिवाचक है, वह मुक्ति भगवन् शंकर से ही प्राप्त होती है, इसलिए वे शिव कहलाते है । धन तथा बान्धवो के नाश हो जानेके कारण शोकसागर मे मग्न हुआ मनुष्य ‘शिव’ शब्द का उच्चारण करके सब प्रकार के कल्याणको प्राप्त करता है । शि का अर्थ है पापोंका नाश करनेवाला और व कहते है मुक्ति देनेवाला। भगवान् शंकर मे ये दोनों गुण है इसीलिये वे शिव कहलाते है । शिव यह मङ्गलमय नाम जिसकी वाणी मे रहता है, उसके करोड़ जन्मों के पाप नष्ट हो जाते है । शि का अर्थ है मङ्गल और व कहते है दाता को, इसलिये जो मङ्गलदाता है वही शिव है । भगवान् शिव विश्वभर के मनुष्योंका सदा ‘शं’ कल्याण करते है और ‘कल्याण’ मोक्ष को कहते है । इसीसे वे शंकर कहलाते है । ब्रह्मादि देवता तथा वेद का उपदेश करनेवाले जो कोई भी संसार मे महान कहलाते हैं उन सब के देव अर्थात् उपास्य होने...

श्रीशिव महिम्न: स्तोत्रम्

              __श्रीशिव महिम्न: स्तोत्रम्__ शिव महिम्न: स्तोत्रम शिव भक्तों का एक प्रिय मंत्र है| ४३ क्षन्दो के इस स्तोत्र में शिव के दिव्य स्वरूप एवं उनकी सादगी का वर्णन है| स्तोत्र का सृजन एक अनोखे असाधारण परिपेक्ष में किया गया था तथा शिव को प्रसन्न कर के उनसे क्षमा प्राप्ति की गई थी | कथा कुछ इस प्रकार के है … एक समय में चित्ररथ नाम का राजा था| वो परं शिव भक्त था| उसने एक अद्भुत सुंदर बागा का निर्माण करवाया| जिसमे विभिन्न प्रकार के पुष्प लगे थे| प्रत्येक दिन राजा उन पुष्पों से शिव जी की पूजा करते थे | फिर एक दिन … पुष्पदंत नामक के गन्धर्व उस राजा के उद्यान की तरफ से जा रहा था| उद्यान की सुंदरता ने उसे आकृष्ट कर लिया| मोहित पुष्पदंत ने बाग के पुष्पों को चुरा लिया| अगले दिन चित्ररथ को पूजा हेतु पुष्प प्राप्त नहीं हुए | पर ये तो आरम्भ मात्र था … बाग के सौंदर्य से मुग्ध पुष्पदंत प्रत्यक दिन पुष्प की चोरी करने लगा| इस रहश्य को सुलझाने के राजा के प्रत्येक प्रयास विफल रहे| पुष्पदंत अपने दिव्या शक्तियों के कारण अदृश्य बना रहा | और फिर … राजा च...