सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

दनिया के सबसे अमीर भारतीय (फ़ोर्ब्स लिस्ट 2017)

श्रेणी
नाम
नेट वर्थ ($ Billion में)
कंपनी
आयु
1 मुकेश अंबानी 38 रिलायंस इंडस्ट्रीज़ 60
2 अजीम प्रेमजी 1 9 विप्रो 72
3 हिंदुजा बंधुएं 18.4 अशोक लेलैंड 81, 76, 71, 66
4 लक्ष्मी मित्तल 16.5 आर्सेलॉर्मेटल 67
5 पल्लोनजी मिस्त्री 16 शापूरजी पल्लोनजी ग्रुप 88
6 गोदरेज परिवार 14.2 गोदरेज ग्रुप एनए
7 शिव नादर 13.6 एचसीएल टेक्नोलॉजीज 72
8 कुमार बिड़ला 12.6 आदित्य बिड़ला समूह 50
9 दिलीप Shanghvi 12.1 सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज़ 61
10 गौतम अदानी 11 अदानी बंदरगाह और एसईजेड 55
11 उदय कोटक 10.5 कोटक महिंद्रा बैंक 58
12 राधाकृष्ण दमणी 9.3 एवेन्यू सुपरमर्ट्स 62
13 साइरस पूनावाला 8.9 सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया 76
14 सुनील मित्तल 8.3 भारती एयरटेल 60
15 बजाज परिवार 8 बजाज ऑटो एनए
16 सावित्री जिंदल 7.5 ओ.पी. जिंदल ग्रुप 67
17 विक्रम लाल 7.2 ईशर मोटर्स 75
18 बेनू गोपाल बांगुर 6.6 श्री सीमेंट 86
1 9 आचार्य बालकृष्ण 6.55 पतंजली आयुर्वेद 45
20 बर्मन परिवार 6.5 डाबर एनए
21 सुभाष चंद्र 6 एस्सेल समूह 66
22 पंकज पटेल 5.9 कैडिला हेल्थकेयर 64
23 विवेक चाँद सहगल 5.85 मदरसन सुमी सैटम्स 60
24 कुशाल पाल सिंह 5.7 डीएलएफ 86
25 नुस्ली वाडिया 5.6 ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज़ 73
26 अजय पिरामल 5.2 पिरामल एंटरप्राइजेज 62
27 एमए ए यूसुफ अली 5 लुला समूह 61
28 मधुकर पारेख 4.75 पिडिलाईट इंडस्ट्रीज़ 71
2 9 कलानिथी मारन 4.55 सन टीवी नेटवर्क 52
30 पवन मुंजाल 4.5 हीरो मोटोकॉर्प 63
31 कपिल और राहुल भाटिया 4.4 इंटरग्लोब एविएशन 85 (कपिल), 57 (राहुल)
32 मिकी जगतियानी 4.3 लैंडमार्क ग्रुप 66
33 हर्ष मारीवाला 4.2 मैरिको 66
34 बी.आर. शेट्टी 3.9 एनएमसी स्वास्थ्य 75
35 रवि पिल्लई 3.8 आरपी समूह 64
36 मंगल प्रभात लोढ़ा 3.75 लोढा समूह 61
37 कुलदीप और गुरबचन सिंह ढिंगरा 3.7 बर्गर पेंट्स इंडिया 70 (कुलदीप), 67 गुरबचन
38 कर्सनभाई पटेल 3.6 निरमा 73
39 अश्विन दाणी 3.5 एशियाई पेंट्स 74
40 गुप्ता परिवार 3.45 लुपिन एनए
41 शशि और रवि रुइया 3.4 एस्सार ग्रुप 73 (शशि), 68 (रावी)
42 सुधीर और समीर मेहता 3.35 टॉरेंट ग्रुप 63 (सुधीर), 54 (समीर)
43 संप्रदा सिंह 3.3 अल्केम लेबोरेटरीज 91
44 अनिल अग्रवाल 3.2 वेदांत रिसोर्सेस 64
45 अनिल अंबानी 3.15 रिलायंस कम्युनिकेशंस 58
46 पी.वी. रामप्रसाद रेड्डी 3.14 अरबिंदो फार्मा 59
47 बाबा कल्याणी 3.13 भारत फोर्ज 68
48 विनोद और अनिल राय गुप्ता 3.11 हैवल्स 72 (विनोद), 48 (अनिल)
49 समीर गेहलोत 3.1 इंडिबाउल्स ग्रुप 43
50 हसमुख चडगर 3.05 इंटस फार्मास्यूटिकल्स 84
51 जैन परिवार 3 बेनेट कोलमैन एंड कंपनी NA
52 अश्विन चोकसी 2. 9 5 एशियन पेंट्स 74
53 राजन रहेजा 2. 9 एक्साइड इंडस्ट्रीज़ 63
54 राकेश झुनझुनवाला 2.8 दुर्लभ उद्यम 57
55 किशोर बियाणी 2.75 फ्यूचर ग्रुप 56
56 अभय वक्किल 2.71 एशियन पेंट्स 66
57 चंद्र राहेजा 2.7 के रहजा कॉर्प 77
58 एम.जी. जॉर्ज मुथूट 2.67 मुथूट फाइनेंस 67
59 अभय फिरोदिया 2.65 फोर्स मोटर्स 72
60 यूसुफ हमीद 2.62 सिप्ला 81
61 राजेश मेहता 2.6 राजेश निर्यात 53
62 विजय चौहान 2.5 पारले उत्पाद 81
63 विलय समूह परिवार 2.48 ट्रैक्टर और फार्म उपकरण NA
64 जय हरि और यदु हारी डालमिया 2.45 डालमिया भरत 73 (जय हरी), 70 (यदु हरि)
65 सनी वारकी 2.4 मणि शिक्षा 60
66 मुरुगप्पा परिवार 2.38 मुरुगप्पा ग्रुप एनए
67 राजेन्द्र अग्रवाल 2.3 मैक्लोड्स फार्मास्युटिकल्स 58
68 हर्ष गोएंका 2.28 आरपीजी ग्रुप 59
69 सुनील वासवानी 2.25 स्टेलियन समूह 54
70 जितेंद्र विरवानी 2.2 दूतावास संपत्ति विकास 51
71 लीना तिवारी 2.1 9 यूएसवी इंडिया 60
72 किरण मजूमदार-शॉ 2.16 बायोकॉन 64
73 संजीव गोयनका 2 आरपी-संजीव गोयनका ग्रुप 56
74 लखमन दास मित्तल 1.98 सोनलिका समूह 86
75 मुरली धर और बिमल ज्ञानचंदानी 1.96 आरएसपीएल एनए
76 मुफ्ताराज मुनोट 1.95 कल्पतरु 72
77 मुरली दिवि 1.94 दिव्य प्रयोगशालाएं 66
78 रमेश जुनेजा 1.92 मैनकाइंड फार्मा 64
79 अनुराग जैन 1.91 एंड्योरेंस टेक्नोलॉजीज 55
80 रंजन पै 1.9 मणिपाल समूह 44
81 विकास ओबेरॉय 1.87 ओबेरॉय रियल्टी 47
82 रवि जयपुरिया 1.84 आरजे कॉर्प 62
83 सील सिंघल 1.83 पीआई इंडस्ट्रीज़ 70
84 एन.आर. नारायण मूर्ति 1.82 इन्फोसिस 71
85 निरव मोदी 1.8 फायरस्टार डायमंड 46
86 राजू श्रॉफ 1.77 UPL 83
87 सुंदर जीनोमल 1.75 पृष्ठ इंडस्ट्रीज 63
88 दिनेश नंदवना 1.72 वक्रंगे 54
89 नंदन नीलेकणी 1.71 इन्फोसिस 62
90 राधे श्याम अग्रवाल 1.64 इमामी 72
90 राधे श्याम गोयनका 1.64 इमामी 71
92 सेनापति गोपालकृष्णन 1.61 इन्फोसिस 62
93 सतीश मेहता 1.6 एमक्योर फार्मास्यूटिकल्स 66
94 शम्शेर वैलिल 1.57 वीपीएस हेल्थकेयर 40
95 श्याम और हरि भारतीया 1.56 जुबिलंत समूह 64 (श्याम), 60 (हरि)
96 आनंद महिंद्रा 1.54 महिंद्रा ऐंड महिंद्रा 62
97 रेड्डी परिवार 1.53 डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज एनए
98 अरविंद पोद्दार 1.48 बालकृष्ण इंडस्ट्रीज 59
99 विजय शेखर शर्मा 1.47 पेटीएम 39
100 राणा कपूर

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिशाच भाष्य

पिशाच भाष्य  पिशाच के द्वारा लिखे गए भाष्य को पिशाच भाष्य कहते है , अब यह पिशाच है कौन ? तो यह पिशाच है हनुमानजी तो हनुमानजी कैसे हो गये पिशाच ? जबकि भुत पिशाच निकट नहीं आवे ...तो भीमसेन को जो वरदान दिया था हनुमानजी ने महाभारत के अनुसार और भगवान् राम ही कृष्ण बनकर आए थे तो अर्जुन के ध्वज पर हनुमानजी का चित्र था वहाँ से किलकारी भी मारते थे हनुमानजी कपि ध्वज कहा गया है या नहीं और भगवान् वहां सारथि का काम कर रहे थे तब गीता भगवान् ने सुना दी तो हनुमानजी ने कहा महाराज आपकी कृपा से मैंने भी गीता सुन ली भगवान् ने कहा कहाँ पर बैठकर सुनी तो कहा ऊपर ध्वज पर बैठकर तो वक्ता नीचे श्रोता ऊपर कहा - जा पिशाच हो जा हनुमानजी ने कहा लोग तो मेरा नाम लेकर भुत पिशाच को भगाते है आपने मुझे ही पिशाच होने का शाप दे दिया भगवान् ने कहा - तूने भूल की ऊपर बैठकर गीता सुनी अब इस पर जब तू भाष्य लिखेगा तो पिशाच योनी से मुक्त हो जाएगा तो हमलोगों की परंपरा में जो आठ टिकाए है संस्कृत में उनमे एक पिशाच भाष्य भी है !

शिव नाम महिमा

भगवान् श्रीकृष्ण कहते है ‘महादेव महादेव’ कहनेवाले के पीछे पीछे मै नामश्रवण के लोभ से अत्यन्त डरता हुआ जाता हूं। जो शिव शब्द का उच्चारण करके प्राणों का त्याग करता है, वह कोटि जन्मों के पापों से छूटकर मुक्ति को प्राप्त करता है । शिव शब्द कल्याणवाची है और ‘कल्याण’ शब्द मुक्तिवाचक है, वह मुक्ति भगवन् शंकर से ही प्राप्त होती है, इसलिए वे शिव कहलाते है । धन तथा बान्धवो के नाश हो जानेके कारण शोकसागर मे मग्न हुआ मनुष्य ‘शिव’ शब्द का उच्चारण करके सब प्रकार के कल्याणको प्राप्त करता है । शि का अर्थ है पापोंका नाश करनेवाला और व कहते है मुक्ति देनेवाला। भगवान् शंकर मे ये दोनों गुण है इसीलिये वे शिव कहलाते है । शिव यह मङ्गलमय नाम जिसकी वाणी मे रहता है, उसके करोड़ जन्मों के पाप नष्ट हो जाते है । शि का अर्थ है मङ्गल और व कहते है दाता को, इसलिये जो मङ्गलदाता है वही शिव है । भगवान् शिव विश्वभर के मनुष्योंका सदा ‘शं’ कल्याण करते है और ‘कल्याण’ मोक्ष को कहते है । इसीसे वे शंकर कहलाते है । ब्रह्मादि देवता तथा वेद का उपदेश करनेवाले जो कोई भी संसार मे महान कहलाते हैं उन सब के देव अर्थात् उपास्य होने...

श्रीशिव महिम्न: स्तोत्रम्

              __श्रीशिव महिम्न: स्तोत्रम्__ शिव महिम्न: स्तोत्रम शिव भक्तों का एक प्रिय मंत्र है| ४३ क्षन्दो के इस स्तोत्र में शिव के दिव्य स्वरूप एवं उनकी सादगी का वर्णन है| स्तोत्र का सृजन एक अनोखे असाधारण परिपेक्ष में किया गया था तथा शिव को प्रसन्न कर के उनसे क्षमा प्राप्ति की गई थी | कथा कुछ इस प्रकार के है … एक समय में चित्ररथ नाम का राजा था| वो परं शिव भक्त था| उसने एक अद्भुत सुंदर बागा का निर्माण करवाया| जिसमे विभिन्न प्रकार के पुष्प लगे थे| प्रत्येक दिन राजा उन पुष्पों से शिव जी की पूजा करते थे | फिर एक दिन … पुष्पदंत नामक के गन्धर्व उस राजा के उद्यान की तरफ से जा रहा था| उद्यान की सुंदरता ने उसे आकृष्ट कर लिया| मोहित पुष्पदंत ने बाग के पुष्पों को चुरा लिया| अगले दिन चित्ररथ को पूजा हेतु पुष्प प्राप्त नहीं हुए | पर ये तो आरम्भ मात्र था … बाग के सौंदर्य से मुग्ध पुष्पदंत प्रत्यक दिन पुष्प की चोरी करने लगा| इस रहश्य को सुलझाने के राजा के प्रत्येक प्रयास विफल रहे| पुष्पदंत अपने दिव्या शक्तियों के कारण अदृश्य बना रहा | और फिर … राजा च...