सोमवार, 25 सितंबर 2017

Guru ki Jarurat


एक गुरु अपने आश्रम में कई जगह से आए शिष्यों को शिक्षा देते थे।
.
ऐसे ही एक वर्ष आश्रम में एक छात्र चोरी करते हुए पकडा गया। यह प्रकरण गुरु के ध्यान में लाया गया और उनसे निवेदन किया गया कि ऐसे छात्र को तो आश्रम से बाहर निकाल देना चाहिए। गुरु ने इस बात की ओर कोई ध्यान नहीं दिया।
.
कुछ समय बाद वह छात्र फिर से चोरी करते हुए पकडा गया और फिर से बात गुरु तक पहुंची। गुरु ने फिर उस बात को अनसुना कर दिया।
.
इससे दूसरे शिष्य क्रोधित हो गए। उन्होंने गुस्से में कहा कि अगर इस छात्र को आश्रम से बाहर नहीं निकाला जाता है तो वे आश्रम छोड़ देंगे।
.
जब यह बात गुरु तक पहुंची तो उन्होंने अपने सभी शिष्यों को बुलाया और उनसे कहा-
.
‘आप सभी जानते हो कि क्या सही है और क्या गलत। आप अगर चाहते हो तो और कहीं जाकर भी अध्ययन कर सकते हो....
.
लेकिन यह छात्र जो चोरी के आरोप में पकडा गया है वह नहीं जानता है कि उसके लिए क्या सही है और क्या गलत।
.
अगर मैं भी इसे सही और गलत का भेद नहीं बताऊंगा तो कौन बताएगा ?
.
मेरे ज्ञान की सबसे ज्यादा जरूरत तो इसी छात्र को है। मैं इसे यहीं रखना चाहूंगा आप अगर आश्रम छोड़कर जाना चाहते हैं तो जा सकते हैं।
.
जिस छात्र ने चोरी की थी उसकी आंखों से अश्रु बह रहे थे और वह बार-बार अपने किए पर माफी मांग रहा था।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

If u have any query let me know.

कुंभ महापर्व

 शास्त्रोंमें कुंभमहापर्व जिस समय और जिन स्थानोंमें कहे गए हैं उनका विवरण निम्नलिखित लेखमें है। इन स्थानों और इन समयोंके अतिरिक्त वृंदावनमें...