बुधवार, 20 सितंबर 2017

नवरात्रि में न करें ये काम


नवरात्रि पर नौ दिनों तक बिलकुल भी ना छुये इन 5 बस्तुओं को: विष्‍णु पुराण
नवरात्रि पर नौ दिनों तक मां दुर्गा की विशेष कृपा भक्‍तों पर होती है।

इस बार नवरात्रि के शुभ अवसर पर मां दुर्गा को पालकी से लाने की मान्‍यता है।

21 सितंबर गुरुवार से नवरात्रि का पावन महीना शुरु हो रहा है।

जो भी भक्‍त मां जगदम्‍बा का व्रत नौ दिनों तक सच्‍चे मन से करते हैं और विधि विधान पूर्वक मां पूजा पाठ करते हें, उनकी सभी मनोकामनाएं मां पूरी करती हैं।

नवरात्रि पर नौ दिनों तक मां के प्रति श्रद्धा रखकर जो लोग व्रत करते हैं, उनके उपर मां की कृपा बरसती है।

लेकिन भूलवश लोग ऐसी गलती कर बैठते हैं, जिससे मां दुर्गा नाराज हो जाती हैं और जीवन में सबकुछ गड़बड़ होने लगता है और गंभीर परिणाम देखने को मिलते हैं।

नवरात्रि के शुभ अवसर पर मां का व्रत रखने पर यह चीजें वर्जित हैं।

यदि इनका प्रयोग आप भूल से भी करते हैं तो पूजा पाठ सब व्‍यर्थ हो जात है और उसका फल नहीं मिलता।

हम आपको बता रहे हैं कि व्रत में क्‍या सावधानियां रखनी चाहिए।

भूलकर भी न करें यह काम

नवरात्रि के समय नौ दिन तक नॉनवेज नहीं खाना चाहिए।

व्रत रखने वाले व्‍यक्ति को न तो बाल कटवाना चाहिए, न ही शेविंग करनी चाहिए। बच्‍चों का मुंडन करवाना भी अशुभ माना जाता है।

अखंड ज्‍योति कलश स्‍थापना के बाद घर को खाली नहीं छोड़ना चाहिए। साथ ही नौ दिनों तक यह लगातार प्रज्‍वलित रहना चाहिए।

नौ दिनों तक प्‍याज, लहसुन आदि का प्रयोग नहीं करना चाहिए। नींबू का काटना भी अशुभ माना जाता है।

विष्‍णु पुराण में कहा गया है कि नौ दिनों में दोपहर में नहीं सोना चाहिए। व्रत को लेकर किए गए सारे प्रयास व्‍यर्थ हो जाते हैं और मां का आशीर्वाद नहीं प्राप्‍त होता।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

If u have any query let me know.

कुंभ महापर्व

 शास्त्रोंमें कुंभमहापर्व जिस समय और जिन स्थानोंमें कहे गए हैं उनका विवरण निम्नलिखित लेखमें है। इन स्थानों और इन समयोंके अतिरिक्त वृंदावनमें...