मंगलवार, 2 जनवरी 2018

सेवापराध


1. सवारी पर चढ़कर या पैरोँ मेँ खड़ाऊँ पहनकर भगवान के मन्दिर मेँ जाना ।

2. रथयात्रा ,जन्माष्टमी ,आदि उत्सवोँ को नकरना या उनके दर्शन नकरना ।

3. श्रीमूर्ति के दर्शन करके प्रणाम न करना।

4. अशुचि अवस्था मेँ दर्शनकरना ।

5. एक हाथ से प्रणामकरना ।

6. परिक्रमा करते समयभगवान के सामने बिना रुककर झुके परिक्रमा करते रहना ।

7. श्रीभगवान के श्रीविग्रह की तरफ पैर फैलाना ।

8.श्रीभगवानकी श्रीविग्रह के सामने दोनोँ घुटनोँ को ऊँचा करके हाथो से लपेट कर बैठना ।

9. श्रीभगवानकी श्रीविग्रह के सामने सोना ।

10. श्रीभगवानकी श्रीविग्रह के सामने भोजन करना ।

11. श्रीभगवानकी श्रीविग्रह के सामने झूठ बोलना ।

12. भगवानकी श्रीविग्रह के सामने जोर से बोलना ।

13. भगवानकी श्रीविग्रह के सामने आपस मेँ बात चीत करना ।

14. भगवानकी श्रीविग्रह के सामने चिल्लाना ।

15. भगवानकी श्रीविग्रह के सामने कलह करना ।

16. भगवानकी श्रीविग्रह के सामने किसी को पीड़ा देना ।

17. भगवानकी श्रीविग्रह के सामने किसी पर अनुग्रह न करना ।

18. भगवानकी श्रीविग्रह के सामने किसी को निष्ठुर बचन कहना ।

19. भगवानकी श्रीविग्रह के सामने कम्बल से शरीर ढक लेना ।

20. भगवानकी श्रीविग्रह के सामने दूसरे की निन्दा करना।

21. भगवान के श्रीविग्रहके सामने दूसरे की स्तुति करना।

22. भगवानकी श्रीविग्रह के सामने अश्लील शब्द बोलना ।

23. भगवान के श्रीविग्रहके सामने अधोवायुका त्याग करना ।

24. शक्ति रहने पर भी सामान्य उपचारो से भगवान की पूजा करना ।

25. भगवान को निवेदित किये बिना किसी वस्तुको खाना।

26. ऋतुफल को सर्वप्रथमभगवान को निवेदित न करना ।

27. किसी शाक या फल के अगले भाग तोड़कर भगवानको निवेदित करना ।

28. भगवानकी श्रीविग्रह पर पीठ टिकाकर बैठना ।

29. भगवानकी श्रीविग्रह के सामनेकिसी को प्रणाम करना ।

30. गुरुदेव की पूजा , कुशलप्रश्न , स्तवन न करना ।

31. अपने मुख से अपनी प्रशंसा करना ।

32.किसी भी देवतादि की निन्दा करना । 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

If u have any query let me know.

गजासुर का वध

 ((((((( महादेव का वरदान ))))))) 🔸🔸🔹🔸🔸🔹🔸🔸🔹🔸🔸 गज और असुर के संयोग से एक असुर का जन्म हुआ. उसका मुख गज जैसा होने के कारण उसे गजासु...