मंगलवार, 23 जनवरी 2018

श्री राधाकृष्ण वंदना

श्री राधाकृष्ण वंदना






त्वं माता कृष्ण प्राणाधिका देवी
कृष्ण प्रेममयी शक्ति शुभे
पुजितासी मया सा च या श्री कृष्णेन पूजिता
कृष्ण भक्ति प्रदे राधे नमस्ते मंगल प्रदे

हे माँ राधा, आप श्री कृष्ण के प्राण ( अधिष्ठात्री देवी ) हैं तथा आप ही श्री कृष्ण की प्रेममयी शक्ति तथा शोभा हैं. श्री कृष्ण भी जिनकी पूजा करते हैं वे देवी मेरी पूजा स्वीकार करें हे देवी राधा ! मुझे कृष्ण भक्ति प्रदान करें मेरा नमन स्वीकार करें तथा मेरा मंगल करें |




हे दीनबन्धो दिनेश सर्वेश्वर नमोस्तुते
गोपेश गोपिका कांत राधा कांता नमोस्तुते


हे दीनबंधो ( दया पात्रों के मित्र ) दिनेश ( दया पात्रों के ईश्वर ) सब ईश्वरों के ईश्वर प्रभु मेरा नमन मेरी स्तुति स्वीकार करें | आप गोपिओं के ईश्वर एवं प्राणनाथ हैं तथा श्री राधा जी आपके प्राण ( अधिष्टात्री देवी ) हैं
प्रभु मेरा नमन मेरी स्तुति स्वीकार करें |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

If u have any query let me know.

कुंभ महापर्व

 शास्त्रोंमें कुंभमहापर्व जिस समय और जिन स्थानोंमें कहे गए हैं उनका विवरण निम्नलिखित लेखमें है। इन स्थानों और इन समयोंके अतिरिक्त वृंदावनमें...